Jeet Adani Wedding: 7 फरवरी में Gautam Adani Son क्यों करेंगे शादी, गजकेसरी योग क्या है | Boldsky

2025-02-06 8

Jeet Adani Wedding: बिजनेस टायकून और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी इन दिनों चर्चा में हैं। गौतम जीत अदाणी की शादी दिवा जैमिन शाह से 7 फरवरी को होगी। बेटे की शादी की तारीख की घोषणा गौतम अदाणी ने प्रयागराज में आयोज‍ित हो रहे महाकुंभ में ह‍िस्‍सा लेने के दौरान की थी और उन्होंने बताया कि यह शादी बहुत ही साधारण और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगी। अदाणी परिवार अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है और इसीलिए शादी में भव्यता के बजाय सादगी को महत्व दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद जीत अदाणी की शादी को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

#jeetadaniwedding #jeetadani #jeetadanishadi #jeetadaniwife #jeetadanidivashah #jeetadanimarriage #jeetadanifiance #jeetadanibride #jeetadani #gautamadanisonwedding #gautamadani #celebwedding #gajkesariyog #gajkeshariyog

~HT.97~PR.111~ED.388~

Videos similaires